नयी दिल्ली : सुरक्षा चिंताओं के कारण दिल्ली की करीब 43 प्रतिशत कामकाजी महिलाएं वेतन कम होने पर भी शहर के बाहर काम करना चाहती हैं. पीएचडी चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्टरी की ओर से कराए गए सर्वेक्षण के मुताबिक दिल्ली के माहौल को अपने लिए वे असुरक्षित मानती हैं. इसमें कामकाजी महिलाओं, छात्रों और नौकरी चाहने वालों ने हिस्सा लिया.
सर्वेक्षण ‘दिल्ली में महिला सुरक्षा’ मुद्दे और रोजगार की चुनौतियां’ में दिल्ली में 3,400 महिलाओं की प्रतिक्रिया ली गयी. रायशुमारी के मुताबिक, दिल्ली में हालिया घटनाक्रम के कारण करीब 43 फीसदी बाहरी कामकाजी महिलाओं ने एक सुर में कहा कि वे दिल्ली के पास के अन्य सुरक्षित ठिकानों पर नौकरी देख रही हैं क्योंकि दिल्ली महिलाओं के लिए असुरक्षित है.