इटावा : उत्तर प्रदेश में सत्तारुढ समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने आज कहा कि देश में ‘मोदी लहर’ जैसी कोई चीज नहीं है और आने वाले लोकसभा चुनाव में सपा अगर 50 सीटें जीत लेगी तो भी उसे सत्ता की चाबी हासिल हो जाएगी.
सपा प्रमुख ने अपने पैतृक गांव सैंफई में होली के अवसर पर उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि मीडिया में ‘मोदी-मोदी’ का बडा शोर सुना जा रहा है लेकिन सचाई यह है कि देश में ‘मोदी लहर’ जैसी कोई चीज है ही नहीं.
उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव के बाद मोदी की सरकार नहीं बनेगी, बल्कि जनता गैर-कांग्रेसी और गैर-भाजपाई विकल्प को ही चुनेगी. वैसे पार्टी ने कम से कम 75 सीटें जीतने का लक्ष्य तय किया है लेकिन इन चुनाव में सपा अगर 50 सीटें भी जीत गयी तो भी वह सत्ता की चाबी हासिल कर लेगी.
यादव ने महिलाओं से कहा कि वे वोट जरुर डालें. आमतौर पर महिलाएं मतदान प्रक्रिया में कम हिस्सा लेती हैं. अगर सपा का पूरा वोट पड जाए तो विपक्षियों की जमानत जब्त हो जाए.
उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि होली आपसी भाईचारे और प्रेम का त्यौहार है. आज के दिन यह शपथ लें कि आगामी लोकसभा चुनाव में सपा को ज्यादा से ज्यादा सीटें जिताने के लिये जी-जान लगा देंगे.
सपा के प्रान्तीय अध्यक्ष और राज्य के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस मौके पर सभी को होली की बधाई देते हुए कहा कि केंद्र में मजबूत होने पर उत्तर प्रदेश में विकास की गंगा और तेजी से बहेगी. सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव और वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव समेत पूरे यादव परिवार ने होली का लुत्फ लिया.