भोपाल: रायसेन जिले के गौहरगंज निवासी एक किसान के पुत्र से कल रात उस समय कुछ लोगों ने कथित तौर पर चार लाख रुपये लूट लिए, जब वह अपनी कार की सर्विसिंग कराने के बाद गौहरगंज लौट रहा था. भोपाल के मिसरोद पुलिस थाने ने किसान पुत्र अमीन खान (24) की शिकायत पर लूट की रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है.
पुलिस के अनुसार अमीन कल अपनी कार की सर्विसिंग कराने भोपाल आया था और जब वह लौट रहा था, तो आशिमा मॉल के आगे एक अन्य कार से आए कुछ लोगों ने ओवरटेक कर उसे रोक लिया और कार में रखे चार लाख रुपए लूट कर फरार हो गए.अमीन ने जिन आरोपियों के खिलाफ लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई है, वे सरकारी कर्मचारी हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.