श्रीनगर: उत्तरी कश्मीर के बांदीपुरा जिले के कई हिस्से में आज लगातार तीसरे दिन कर्फ्यू जारी रहा. शुक्रवार को पुलिस गोलीबारी में एक युवक की मौत के बाद कर्फ्यू लगाया गया था. घाटी में अन्य हिस्से में दो दिन की हडताल और पाबंदियों के बाद स्थिति सामन्य होने की दिशा में बन रही है.
पुलिस प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ बांदीपुरा के कई हिस्सों में आज भी कर्फ्यू जारी है. ’’ उन्होंने कहा कि श्रीनगर समेत घाटी के कई हिस्से में प्रतिबंध हटा लिया गया है. अधिकारियों ने शनिवार को उस समय निषेधाज्ञा लगा दिया था जब शुक्रवार को सुम्बल में कथित पुलिस गोलीबारी में एक युवक की मौत हो गई थी. पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने पुलिस कैम्प पर पत्थर फेंकना शुरु किया और पुलिस वाहनों में आग लगाने का प्रयास किया था जिसके बाद पुलिस को गोली चलानी पडी थी.