23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूरे देश में होली की धूम

रांचीः होली की खुमारी सिर्फ देश में ही नहीं विदेशों में भी छायी हुई है. दूसरे देशों में रहने वाले भारतीय अपने सगे संबंधियों के साथ होली मना रहे है. राजनीतिक पार्टियां भी चुनावी रंग में रंगी है कई नेता चुनाव आचार संहिता के डर से होली नहीं खेल रहे, तो कई नेता राज्य में […]

रांचीः होली की खुमारी सिर्फ देश में ही नहीं विदेशों में भी छायी हुई है. दूसरे देशों में रहने वाले भारतीय अपने सगे संबंधियों के साथ होली मना रहे है. राजनीतिक पार्टियां भी चुनावी रंग में रंगी है कई नेता चुनाव आचार संहिता के डर से होली नहीं खेल रहे, तो कई नेता राज्य में किसी दुर्घटना को लेकर होली से दूरी बना रहे है.
बिहार में कुछ ऐसा ही नजारा है लालू और नीतीश इस बार होली नहीं खेल रहे. रात में होलिका दहन के बाद ही युवाओं में होली का नशा चढ़ने लगा है. सुबह से ठंडई और रंगों का नशा सिर चढ़कर बोलने लगा है.रंगों का त्योहार होली दो दिन मनाया जाता है. पहले दिन रात में होलिका जलाई जाती है. दूसरे दिन गुलाल और अबीर के साथ लोग दूसरे पर रंग लगाते हैं. होली के मौके पर एक से बढ़कर एक गीत भी सुनने को मिलते हैं.
बॉलीवुड की होली
दीपिका पादुकोण: बचपन में यह मेरा फेवरेट त्योहार रहा है. दो दिन पहले से स्कूल से लौटने के बाद ही बिल्डिंग के बच्चों के साथ होली खेलने लग जाती थी. मुझे यूं तो सभी गाने पसंद हैं, लेकिन ‘बलम पिचकारी’ मेरा फेवरेट है. इस बार मेरी होली ‘हैप्पी न्यू ईयर’ के सेट पर ही मनने वाली है.
सोनाक्षी सिन्हा: कई बार पापा शूटिंग पर होते थे तब मजा नहीं आता था. जब पूरी फैमिली साथ होती थी तो पंजाबी फूड और रंगों के साथ सेलिब्रेट करते थे. पापा की फिल्मों में होली के कुछ बहुत अच्छे गाने हैं और 80 के दौर के होली सॉन्ग. इस साल का प्लान ये है कि मेरी होली वर्किंग रहेगी. एक के बाद एक शूटिंग करनी है. मैं मीठा बहुत पसंद करती हूं और होली पर नो डायटिंग.
करीना कपूर: आर. के. स्टूडियो की होली तो हर किसी को याद है. मैं बहुत छोटी थी, लेकिन धुंधली यादें हैं. मुझे 50 के दशक के होली सॉन्ग से लेकर रणबीर की ‘बलम पिचकारी’ तक सभी पसंद हैं. इस साल होली के कुछ खास प्लान नहीं है. सैफ जिस अदालती मामले में फंसे हैं. वो गलत है और विरोध करने के लिए मैं होली नहीं खेलना चाहती. हमारे यहां मिठाइयां और मसालों-ग्रेवी भरा कपूर फीस्ट होता है.
काजोल: बचपन की होली तो बहुत ही रंगीली होती थी. बच्चों की धमा-चौकड़ी और रंग होते थे, लेकिन केमिकल्स हम यूज नहीं करते थे. होली के तो सभी गाने सुनने में भी बहुत ही कलरफुल लगते हैं. होली का बड़ा सेलिब्रेशन तो नहीं होता, लेकिन बच्चे होली जमकर खेलते हैं और फैमिली बच्चों को एन्जॉय करते देख खुश होती है. हम सूखी और इको-फ्रेंडली होली खेलते हैं. होली पर जलेबी और स्नैक्स पसंद हैं.
होली गीतों की धूम
असदपुर कयाम स्थित सांगवान सिटी में हुए समारोह में होली के गीतों पर सबने जमकर नृत्य किया. ‘श्याम संग खेले आज हम होली, लाज-शरम सब दी है छोड़ी’, ‘होली खेले रघुवीरा अवध में होली खेले रघुवीरा’ गीतों की धूम रही. कार्यक्रम में डा. नरेंद्र सांगवान, राजीव गुप्ता, आरके पांडेय, भागेंद्र सिंह, विशाल सिंह, अवधेश सोलंकी, देवराज सिंह, आशीष राय, लोकेश गौतम, योगेश उपाध्याय, डा. भीम कुमार गौतम, किशोर जौहरी, कविता राय, स्वदेश राजपूत, रंजाना तोमर, उमा सोलंकी, देवेंद्र सिंह, संदीप वर्मा, माजिद हुसैन खान थे.
फूलों की होली
अखिल भारतीय संत निरंकारी सेवादल ने लोगों से रासायनिक रंगों से बचने की अपील की. जीएस गगन ने बताया कि संगठन के कार्यकर्ता खुद भी सिर्फ फूलों से होली खेलेंगे. इस मौके पर ठाकुर प्रेमपाल सिंह, धर्मेद्र कुमार जौहरी, सुरेश कुमार व इंद्र शर्मा ने हुड़दंग न करने की अपील की.

राजनीति में होली का रंग बेरंग

आडवाणी की फीकी होली
हर साल अपने घर पर धूमधाम से होली मनाने वाले बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी इस बार फीकी होली मना रहे हैं. चुनाव आचार संहिता का लागू होना, इसकी वजह बताई जा रही है. पर दबी जुबान में कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि इसका कारण सियासी भी हो सकता है. दरअसल, हर साल आडवाणी के घर पर धूम-धड़ाके के साथ होली मनाई जाती थी. पर इस साल मामला ठंडा है. होली तो मनाई जा रही है पर न पक्का रंग है और न ही वैसा उल्लास. भीतर गुलाल से थोड़ा-बहुत रंग खेला जा रहा है. लेकिन मीडिया की एंट्री पर भी रोक है. आडवाणी जी घर के बाहर दो पोस्टर भी चिपकाए गए हैं जिसमें होली समारोह में मीडिया पर रोक का जिक्र हैं, साथ में किसी को भी गुलाल या पक्के रंग लाने की भी इजाजत नहीं है.

लालू समर्थक निराश, इस बार नहीं हुई कुर्ताफाड़ होली

लालू यादव इस बार होली नहीं खेल रहे है. लालू के पटना स्थित आवास पर सन्नाटा पसरा है हालांकि उनके समर्थक बाजे गाजे के साथ होली खेलने पहुंचे थे लेकिन उन्होंने होली खेलने से मना कर दिया. लालू समर्थक ने कहा कि हम गाना बजाना करेंगे. लालू कुर्ताफाड़ होली के लिए जाने जाते है और होली जमकर खेलते है. लेकिन इस बार लालू ने मसरख घटना को लेकर होली खेलने से मना कर दिया इसके अलावा उन्होंने चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का भी डर था.

मोदी ने दी बधाई
बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने रविवार को लोगों को होली की शुभकामना दी और उनसे आगामी लोकसभा चुनाव में देश का भविष्य बदलने की अपील की. मोदी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर ऑडियो संदेश में कहा, ‘देश चुनाव के रंग में डूब गया है. लोकतंत्र के लिए चुनाव होली का त्योहार है. हम भारत के भविष्य में बदलाव के लिए लोकतंत्र के इस त्योहार को मनाएं.’ इस ऑडियो संदेश के कुछ अंश ट्विटर एकाउंट पर भी पोस्ट किए गए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें