धर्मपुरी (चेन्नई) : तमिलनाडु में भाजपा के सहयोगी दल पीएमके ने आज इस बात के पर्याप्त संकेत दिए कि इस भगवा पार्टी के साथ गठजोड में सब ठीक ठाक नहीं चल रहा है. दरअसल, पीएमके के संस्थापक एस रामदॉस ने चार लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर इन अटकलों को तूल दिया है कि पार्टी गठजोड से बाहर निकलने के रास्ते पर चल सकती है.
पीएमके प्रमुख ने अपने बेटे एवं पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ अंबुमणि रामदॉस (धर्मपुरी) सहित चार नेताओं को धर्मपुरी में एक जनसभा में पेश किया. हालांकि भाजपा ने पार्टी और अपने सहयोगी दलों द्वारा चुनाव लडे जाने के लिए सीटों कर संख्या और उनके नामों की घोषणा नहीं की है.
हालांकि, चेन्नई में पीएमके अध्यक्ष जीके मणि ने संवाददाताओं से कहा कि पीएमके गठजोड एक विजेता गठजोड है. गौरतलब है कि राज्य में भाजपा नीत गठजोड में डीएमडीके, एमडीएमके, पीएमके, आईजेके और कोंगु पार्टी शामिल हैं.