चेन्नई: राष्ट्रीय स्तर पर ‘तीसरे मोर्चे’ को ‘मृग मरीचिका’ करार देते हुए भाजपा ने आज कहा कि यह एक विफल प्रयोग है और क्षेत्रीय दल कभी भी मजबूत केंद्र सरकार नहीं बना सकते.वरिष्ठ भाजपा नेता एम वेंकैया नायडू ने यहां कहा, ‘‘वे तीसरे मोर्चे की बात करते हैं. लेकिन तीसरा मोर्चा विफल प्रयोग है. यह मृग मरीचिका है. पहले भी तीसरा मोर्चा बना था. इन्द्रकुमार गुजराल प्रधानमंत्री बने थे, चंद्रशेखर प्रधानमंत्री बने थे. वे लंबे समय तक टिक नहीं पाए, क्यों? क्योंकि उनके पास नेता के तौर पर शासन चलाने का अधिकार नहीं था. ’’
यहां ‘मोदी फोर पीएम’ पर ‘फ्रेंडस ऑफ बीजेपी’ के एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि अतीत में तीसरे मोर्चे ने कभी स्थिर सरकार नहीं बनायी और दावा किया कि विभिन्न दलों को साथ लाने का वर्तमान प्रयास भी सफल नहीं होगा. उन्होंने सवाल किया,‘‘देखिए, कौने से वे दल हैं जिनकी तीसरे मोर्चे के लिए वे गिनती कर रहे हैं. वे द्रमुक और अन्नाद्रमुक (परस्पर विरोधी) को गिन रहे हैं. कैसे वे साथ साथ चल सकते?’’