श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के रजौरी में पाकिस्तान ने एक बार फिर बुधवार की देर रात सीजफायर नियमों का उल्लंघन कर गोलीबारी की है. इस गोलीबारी में एक महिला की मौत हो गयी है, जबकि इसमें एक घायल बताया जा रहा है. पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन कर रजौरी के नौशेरा सेक्टर में गोलीबारी की गयी है. बताया यह भी जा रहा है कि पाकिस्तान की ओर से देर रात शुरू की गयी गोलीबारी गुरुवार सुबह तक जारी थी.
इसे भी पढ़ें : संघर्ष विराम का उल्लंघन रोकने में प्रगति नहीं होने से पाक ‘निराश’
सूत्रों के मुताबकि, इस फायरिंग के जरिये पाकिस्तान की ओर से आंतकवादियों की घुसपैठ करवाने की कोशिश की जा रही है. ऐसा पहली बार नहीं है, जब पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लघंन कर गोलीबारी की गयी हो, इससे पहले भी पाकिस्तान इस तरह की नापाक हरकत कर चुका है. गौरतलब है कि पाकिस्तान की ओर से बीते मंगलवार की सुबह भी सीजफायर का उल्लंघन पुंछ जिले के मनकोटे गांव में गोलीबारी की गयी थी. हालांकि, उसकी ओर से की जा रही गोलीबारी का भारतीय सेना के जवानों ने भी मुंहतोड़ जवाबन दिया था.