कुंबकोणम:पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस सांसद मणिशंकर अय्यर ने आज कहा कि उन्होंने तमिलनाडु में उम्मीदवारों की अंतिम सूची की घोषणा की प्रतीक्षा किए बिना प्रचार कार्य शुरु कर दिया है.
उन्होंने आज यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘पिछले चुनाव में मैंने पार्टी द्वारा अंतिम सूची की घोषणा किए जाने की प्रतीक्षा की और उसके बाद चुनाव प्रचार का काम शुरु किया और उसकी वजह से हार का सामना करना पडा.इसलिए इस बार मैंने अंतिम सूची की प्रतीक्षा किए बिना चुनाव कार्य शुरु कर दिया है.’’