चेन्नई: द्रमुक से निलंबित नेता एम के अलागिरी ने आज तमिल सुपर स्टार रजनीकांत से उनके पोस गार्डन आवास में मुलाकात की.इस संक्षिप्त मुलाकात के बाद अलागिरी ने संवाददाताओं से कहा कि अभिनेता उनके शुभ चिंतकों में से हैं और वह ‘‘मन की शांति’’ के लिए गये थे.आज की मुलाकात को कोई भी राजनीति महत्व देने से इंकार करते हुए अलागिरी ने कहा कि रजनीकांत उनके मित्र हैं तथा मेगास्टार से उनकी बातचीत में कोई भी राजनीति नहीं है. अलागिरी ने कहा, ‘‘मुझे कोचादइयान में रजनी का गाना अच्छा लगा और मैंने उनकी सफलता की कामना की.’’
दिल्ली में कल प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ उनकी मुलाकात के बारे में पूछे जाने पर अलागिरी ने कहा कि उन्होंने मदुरै हवाई अड्डे का नाम स्वतंत्रता सेनानी मुथुरामलिंगा थेवर पर रखे जाने का अनुरोध किया. इस बीच, अलागिरी के पुत्र दुरै दयानिधि ने अपनी और अपने पिता की रजनीकांत के साथ एक तस्वीर को ट्वीट किया है.उन्होंने ट्विटर पर कहा, ‘‘डैड ने एक और एकमात्र सुपरस्टार के आवास पर जाकर सुपर हिट आडियो कोचादइयान के लांच पर बधाई दी. मैं भी साथ गया था और उनका आशीर्वाद पाया..’’