नयी दिल्ली : सोशल मीडिया फेसबुक के मुकाबले देशी नेटवर्किंग साइट वर्ल्डलोट के उपयोगकर्ताओं की संख्या करीब 5 करोड़ पहुंच गयी. देश में फेसबुक के 10 करोड़ उपयोकर्ता हैं. वर्ल्डलोट के संस्थापक पुष्कर माहट्टा ने बताया कि युवाओं के लिए विशेष रुप से शुरु किये नये फीचर के कारण वर्ल्डलोट के उपयोगकर्ताओं की संख्या बढी है. वर्ल्डलोट की शुरुआत जून 2012 में हुयी थी.
पुष्कर ने बताया कि छात्रों एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वालों के लिए हाल में ही एक वीडियो ट्यूटोरियल शुरु किया गया था, जिसके बाद इसके उपयोगकर्ताओं की संख्या में तेजी आई. उन्होंने बताया कि इसके अलावा वल्र्डफ्लोट करीब 10 हजार आन.लाइन मुफ्त फिल्में दिखाती है. इसमें बॉलीवुड, हॉलीवुड और क्षेत्रीय भाषाओं की फिल्में शामिल हैं. इसके अलावा इस साइट के माध्यम से दुनिया के सभी अखबारों एवं समाचार चैनलों से भी जुड़ा जा सकता है.