नयी दिल्ली : भाजपा सांसद वरुण गांधी का तथाकथित तौर पर हनी ट्रैप का शिकार होने के बाद पार्टी के एक और सांसद केसी पटेल हनी ट्रैप में बुरी तरह फंस गये हैं. सांसद का आरोप है कि हनी ट्रैप का गैंग चलाने वाली एक महिला ने झांसे में लेकर पहले अश्लील सीडी बनवायी. फिर वह उन्हें ब्लैकमेल कर पांच करोड़ रुपये की मांग कर रही है. सांसद केसी पटेल ने आरोप लगाते हुए कहा कि महिला ने उन्हें गाजियाबाद ले जाकर उसकी अश्लील सीडी बनायी और अब उसे ब्लैकमेल किया जा रहा है. सांसद ने फिलहाल दिल्ली पुलिस में इसकी शिकायत कर कार्रवाई करने की मांग की है.
इसे भी पढ़िये : हनी ट्रैप के मामले में बोले वरुण, आरोप लगाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करूंगा
पुलिस ने सांसद पटेल की शिकायत पर नॉर्थ एवेन्यू थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है. पुलिस के अनुसार, आईपीसी की धारा 384 (जबरन वसूली) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, मामले की जांच के लिए पुलिस की ओर से एक टीम का गठन भी कर दिया गया है. यह टीम जल्द ही गैंग का पर्दाफाश करेगी. उनका कहना है कि राजधानी में सक्रिय इस गैंग ने और कई बड़े लोगों को हनी ट्रैप का शिकार बनाया है. मामले में दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर मुकेश मीणा ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है.
गिरोह ने मांग पूरी नहीं होने पर कथित रूप से सांसद की तस्वीरों और वीडियो को जारी करने की धमकी दी है. महिला ने सांसद को बलात्कार के मामले में भी फंसाने की धमकी दी है. अपनी शिकायत में सांसद ने दावा किया है कि उस महिला ने उनसे कुछ मदद मांगी थी और गाजियाबाद में एक घर में साथ जाने के लिए कहा था, जहां उन्हें कोल्ड ड्रिंक में कुछ मिलाकर पिलाया गया. होश में आने के बाद सांसद को एहसास हुआ कि उन्हें फंसाया गया है.
गौरतलब है कि पिछले साल अक्तूबर महीने में एक हथियार सौदे में संलिप्तता के मामले में भाजपा सांसद वरुण गांधी ने खुद को हनी ट्रैप का शिकार होने की शिकायत की थी. इस मामले में उन्होंने मेरिकी व्हिसल ब्लोअर एडमंड्स एलन द्वारा पीएम को लिखी चिट्ठी का जवाब देते हुए कहा था कि मैं एडमंड्स एलन से कभी नहीं मिला. उन्होंने मुझ पर आरोप लगाते हुए चिट्ठी लिखी है, जबकि मैं उनसे एक बार भी नहीं मिला हूं.
उस समय केंद्रीय मंत्री व वरुण गांधी की मां मेनका गांधी ने कहा था कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान उनके बेटे के सीएम बनने के रूप में प्रोजेक्ट किये जाने को लेकर उन पर हनी ट्रैप के लगे आरोप उनकी छवि को गंभीर नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जा रही है.