अहमदाबाद: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पार्टी कार्यकर्ताओं से मुखातिब होंगे ताकि उनके और पार्टी नेताओं के बीच की दूरी कम की जा सके.
एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि राहुल भारत भर में गूगल हैंगआउट लाइव वीडियो के जरिए पार्टी कार्यकर्ताओं से संपर्क साधेंगे. यह कार्यक्रम 15 मार्च को सुबह 11 बजे से 12 बजे के बीच आयोजित किया जाएगा.
सभी शहर एवं जिला कांग्रेस कार्यालयों को भेजे एक पत्र में कांग्रेस महासचिव अजय माकन ने संबंधित पदाधिकारियों से कहा है कि वह इस सत्र के लिए आधारभूत संरचना की व्यवस्था करें.