रांची: झारखंड के एक पूर्व पुलिस उप महानिरीक्षक सुबोध प्रसाद आज सुदेश महतो के नेतृत्व वाली आज्सू पार्टी में शामिल हो गये.इस वर्ष राज्य पुलिस की सीआईडी में उपमहानिरीक्षक के पद से सेवानिवृत्त हुए सुबोध प्रसाद ने आज्सू में शामिल होने के बाद कहा कि वह राज्य की गरीब जनता की सेवा करना चाहते हैं और इसी उद्देश्य से वह राजनीति में आ रहे हैं. प्रसाद ने कहा कि पुलिस अधिकारी के तौर पर उनका अनुभव उन्हें जनता की सेवा करने में मदद करेगा.
हाल के दिनों में आगामी लोकसभा चुनावों से ठीक पूर्व झारखंड में राजनीति में आने वाले प्रसाद दूसरे पुलिस अधिकारी हैं. उनसे पूर्व राज्य के पूर्व अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अमिताभ चौधरी यहां बाबूलाल मरांडी की झारखंड विकास मोर्चा में शामिल हुए थे. झाविमो ने उन्हें रांची से अपना प्रत्याशी भी घोषित कर दिया है.