18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुर्शीद ने मोदी का प्रचार राष्ट्रपति चुनाव के जैसा बताया

लंदन: विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने नरेन्द्र मोदी पर राष्ट्रपति चुनाव की तर्ज पर प्रचार करने का आरोप लगाया और कहा कि संसदीय लोकतंत्र के सिद्धांतों की निश्चित रुप से रक्षा होनी चाहिए. लंदन में स्कूल ऑफ ओरियंटल एंड अफ्रीकन स्टडीज में कल शाम ‘भारत में लोकतंत्र की चुनौतियां’ विषय पर भाषण के दौरान कांग्रेस […]

लंदन: विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने नरेन्द्र मोदी पर राष्ट्रपति चुनाव की तर्ज पर प्रचार करने का आरोप लगाया और कहा कि संसदीय लोकतंत्र के सिद्धांतों की निश्चित रुप से रक्षा होनी चाहिए.

लंदन में स्कूल ऑफ ओरियंटल एंड अफ्रीकन स्टडीज में कल शाम ‘भारत में लोकतंत्र की चुनौतियां’ विषय पर भाषण के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘भाजपा का नेतृत्व स्वघोषित एवं प्रतिबद्ध प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कर रहा है. हमारे देश में वास्तव में पहली बार इस तरह का नेता प्रधानमंत्री बनने के लिए राष्ट्रपति चुनाव की तर्ज पर प्रचार कर रहा है.’’ भाषण के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘संसदीय लोकतंत्र में हमारे कुछ सिद्धांत हैं और उन सिद्धांतों की रक्षा होनी चाहिए.’’ राष्ट्रमंडल मंत्री कार्य समूह की बैठक में हिस्सा लेने तीन दिवसीय दौरे पर लन्दन आए खुर्शीद ने मोदी के लिए ‘‘नपुंसक’’ शब्द के इस्तेमाल का बचाव किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें