कानपुर: आगामी लोकसभा चुनाव के लिये हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव का टिकट कटने के बाद जिन वरिष्ठ समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता और व्यापारी नेता सुरेन्द्र मोहन अग्रवाल को पार्टी ने मैदान में उतारा है उनका पिछला चुनाव का रिकार्ड बहुत खराब रहा है. वह दो बार लोकसभा के चुनाव में उतरे है और दोनों बार हारे हैं. लेकिन उनके हौंसले बुलंद हैं. वह अब तीसरी बार एक बार फिर चुनाव में तीन बार से कांग्रेस के सांसद श्रीप्रकाश जायसवाल से ही नही बल्कि भाजपा के नरेन्द्र मोदी तक से दो दो हाथ करने को तैयार है.
अग्रवाल को इस बार अपनी जीत का इतना भरोसा है कि बातचीत में वह दावा करते है कि जायसवाल तो छोड़िये, अगर इस बार भारतीय जनता पार्टी की तरफ से नरेन्द्र मोदी भी चुनाव मैदान में आ जायें तो वह भी उनके सामने टिक नही पायेंगे. चुनाव कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सपा प्रत्याशी सुरेन्द्र अग्रवाल को पिछले 2009 के लोकसभा चुनाव में लगभग 35 हजार वोट मिले थे जबकि यहां से जीत हासिल करने वाले जायसवाल को करीब दो लाख 14 हजार वोट मिले थे और अग्रवाल चौथे नंबर पर रहे थे. इसी तरह वर्ष 1998 के लोकसभा चुनाव में अग्रवाल का मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के जगतवीर सिंह द्रोड़ से था जिसमें जीतने वाले द्रोड़ को करीब तीन लाख 35 हजार वोट मिले थे और अग्रवाल को केवल एक लाख 99 हजार वोट मिलें थे. पिछला चुनावी इतिहास कहता है कि समाजवादी पार्टी का कानपुर से कभी भी कोई भी लोकसभा प्रत्याशी चुनाव नहीं जीत पाया है.