इंफाल: इन दिनों एक मणिपुरी फोटो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है. देश की फीमेल चैपियन बॉक्सर मैरी कॉम के राज्य मणिपुर की इस फोटो में कई लड़कियां नजर आ रहीं हैं, जो एक बस को खिंचती दिखाई पड़ रहीं हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह बस कीचड़ में धंस गयी थी जिसे लड़कियों ने एक ही रस्सी के सहारे बाहर निकाला. फोटो में साफ नजर आ रहा है कि लड़कियां एक साथ बस खींच रही हैं. फोटो में दिख रही सभी लड़कियों ने फनेक (लुंगी की तरह दिखने वाला मणिपुर का पारंपरिक वस्त्र) पहनी हुई हैं.
खबरों की मानें तो, ये सभी स्कूल में पढ़ने वाली लड़कियों लोकतक झील के पास स्टडी टूर पर गयीं थीं, जहां से लौटते हुए बस कीचड़ में फंस गयी. फिर क्या था, लड़कियों ने मिलकर उस रस्सी के सहारे बस को खींचकर कीचड़ से बाहर निकाला.
इस घटना का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों ने इन लड़कियों के साहस को सराहने का काम किया.
https://twitter.com/liklasa/status/857232840303542272