बलिया : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की अटकलों के बीच बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी मोदी के आध्यात्मिक नगरी से चुनाव लड़ने की स्थिति में उनके खिलाफ मैदान में उतरेंगे.
मुख्तार के भाई और कौमी एकता दल के अध्यक्ष अफजाल अंसारी ने आज यहां बताया कि उन पर वाराणसी सीट से मुख्तार को चुनाव लड़ाने को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं और मोदी को नापसंद करने वालों का खासा दबाव है और अगर मोदी वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ते हैं तो मुख्तार उन्हें चुनौती देंगे.
कई दलों के साथ मिलकर एकता मंच बनाने वाले अंसारी ने बताया कि मुख्तार घोसी लोकसभा सीट से भी चुनाव लड़ेंगे. पूर्व में वाराणसी से मुख्तार की पत्नी आशमा को मंच का उम्मीदवार घोषित किया गया था लेकिन मोदी से मुकाबले को लेकर पार्टी ने अपनी रणनीति में बदलाव किया है.
उन्होंने दावा किया कि जिस तरह वर्ष 2009 में हुए पिछले लोकसभा चुनाव में वाराणसी सीट पर भाजपा प्रत्याशी मुरली मनोहर जोशी और मुख्तार अंसारी के बीच जोरदार मुकाबला हुआ था, उसी तर्ज पर अगला चुनाव भी होगा.