चेन्नई : द्रमुक के अपने स्थानीय सहयोगियों के साथ चुनाव लड़ने में सक्षम होने पर जोर देते हुए पार्टी अध्यक्ष एम करुणानिधि ने आज कहा कि गठजोड़ में किसी राष्ट्रीय पार्टी की अनुपस्थिति से उनके डेमोक्रेटिक प्रोगरेशिव एलायंस :डीपीए: को कोई झटका नहीं लगा है.
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी का घोषणपत्र जारी किये जाने के दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, ‘‘ नहीं, कोई झटका नहीं है.’’ द्रमुक ने पूर्व सहयोगी कांग्रेस के लिए अपना द्वार बंद कर दिया है. पार्टी ने पिछले वर्ष मार्च में श्रीलंकाई तमिलों के मुद्दे पर कांग्रेस से गठबंधन तोड़ा था.
द्रमुक ने कल पार्टी के 35 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की और पांच सीट अपने सहयोगी वीकेसी (2) और एक.एक सीट एमएमके, आईयूएमएल और पुथिया तमिझागम के लिए छोड़ दी. तमिलनाडु में लोकसभा की 39 सीट और पड़ोसी पुडुचेरी में एक सीट है.