नयी दिल्ली: भाजपा ने आज कहा कि बड़ी बड़ी बातें करने वाले आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल को एक समाचार चैनल को इंटरव्यू देने के बाद उसके प्रसारण के समय किन बातों को उभारने और किन को दबाने की बात करते हुए रंगे हाथ पकड़े जाने ने ‘पुण्य’ के ‘पाप’ से मिलन की पोल खोल दी है.
पार्टी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली ने उक्त घटना से संबंधित सोशल मीडिया में इन दिनों चल रहे एक वीडियो के संदर्भ में केजरीवाल पर व्यंग्य करते हुए कहा, ‘‘वे स्वयं अपनी वह छवि प्रस्तुत कर रहे हैं जो सच नहीं है. वास्तविकता और प्रस्तुति के बीच कोई मेल नहीं है. जब पुण्य पाप से मिलता है तो आप साजिश की उम्मीद नहीं करते.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मित्रवत और कपटपूर्ण इंटरव्यू के जरिए एक खास छवि बनाना आम आदमी पार्टी की रणनीति है. यह साफ दर्शाता है कि यह पार्टी और उसके नेता अपने को जो दिखा रहे हैं, वह वे हैं नहीं.’’ केजरीवाल के जिस इंटरव्यू का उल्लेख किया जा रहा है वह उन्होंने आज तक के वरिष्ठ पत्रकार पुण्य प्रसून वाजपेयी को दिया था, जिसका प्रसारण 14 फरवरी को हुआ.
उधर इस समाचार चैनल ने वीडियो क्लिपिंग के बारे में स्पष्टीकरण देते हुए आज कहा, ‘‘उस इंटरव्यू के किसी हिस्से की कांट छांट नहीं की गई. पूरे इंटरव्यू का सीधा प्रसारण हुआ. ..उसके रिपीट प्रसारण में भी कोई बदलाव नहीं किया गया.’’