भोपाल : आम आदमी पार्टी(आप) संयोजक अरविंद केजरीवाल को कांग्रेस का सरोता बताते हुए भाजपा उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि वह कांग्रेस से मिली सुपारी छीलने का काम कर रहे हैं.
नकवी से आज यहां संवाददाताओं ने जब पूछा कि इस लोकसभा चुनाव में वह आप को नरेंद्र मोदी और भाजपा-राजग के लिए कितनी बड़ी चुनौती मानते हैं, तो उन्होंने कहा, कांग्रेस की सुपारी के केजरीवाल सरोता हैं. उन्होंने कांग्रेस को सलाह दी है कि पिटे मोहरों और फूंकीकी हुई बंदूकों से जंग नहीं लड़ी जाती है.
उन्होंने आप और केजरीवाल पर आरोप लगाया कि वह कांग्रेस की प्रॉक्सी पार्टी है, जिसका दिल्ली में एक्सपोजर हो चुका है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का यह परंपरागत और व्यावसायिक काम है कि वह चुनाव आने पर अपने विरोधियों को बदनाम करने के लिए ऐसे हथकंडे अपनाती आयी है और जनता इसे भलीभांति समझती है.
भाजपा उपाध्यक्ष ने चुटकी लेते हुए कहा कि आप तो देश की नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय पार्टी है, जिसे विदेशों से चंदा आता है. इस बारे में उन्होंने फोर्ड फाउंडेशन का नाम भी लिया. उन्होंने कहा कि चूंकि यह एक अंतरराष्ट्रीय पार्टी है, इसलिए इसे अमेरिका में भी चुनाव लड़ना चाहिए.
केजरीवाल और आप को उन्होंने बकवास मंडली बताते हुए कहा कि यह मंडली कांग्रेस के इशारे पर सबसे सवाल-जवाब करती है, यदि कांग्रेस में साहस है, तो उसे सीधे हमसे सवाल पूछना चाहिए और बहस में उतरना चाहिए. आप के लोग तो ईमानदारी का चोला और बेईमानी का झोला लेकर घूम रहे हैं, जो मानसिक रूप से दिवालिया हो चुके हैं.
एक सवाल के जवाब में नकवी ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर हमारी पूरी तैयार है, हमने 8.73 लाख मतदान केंद्रों और 480 लोकसभा क्षेत्रों में प्रभारी एवं पालक नियुक्त कर दिए हैं. भाजपा उपाध्यक्ष ने कहा कि अभी लोकसभा चुनाव परिणाम आने बाकी हैं, लेकिन जिस तरह से बाजार ऊपर और ऊपर जा रहा है, वह इस बात का सबूत है कि कांग्रेस का कुशासन इस देश से खत्म होने जा रहा है.
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भाजपा के नेतृत्व में राजग के सभी सहयोगी दल पूरी मजबूती से देश भर में चुनाव अभियान की भागीदारी के लिए तैयार हैं और हमें भरोसा है कि मोदी के नेतृत्व में इस देश को एक स्थाई और मजबूत सरकार मिलेगी.
नकवी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उसने मोदी के विजय रथ को रोकने के लिए कई पार्टियों को सुपारी दी है, जो मोदी, भाजपा एवं राजग के दुष्प्रचार में लगी हैं, लेकिन जनता महसूस कर रही है कि कांग्रेस इस समय अपनी अलोकप्रियता के सबसे निचले पायदान पर खड़ी हुई है. वहीं दूसरी ओर, मोदी, भाजपा एवं राजग की लोकप्रियता दिनोंदिन मजबूत हो रही है, उससे हमें भरोसा है इस चुनाव में तथाकथित सेक्युलर सिंडीकेट को भी सूपड़ा साफ हो जायेगा.
उन्होंने कहा कि इसी पराजय के भय, हताशा एवं निराशा से ग्रस्त राहुल गांधी एवं दिग्विजय सिंह सहित कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता अपनी मानसिकता खोकर बयानबाजी कर रहे हैं. राहुल गांधी का महाराष्ट्र के भिवंडी में दिया गया बयान इसी हताशा और निराशा का प्रतीक है.
एक अन्य सवाल पर नकवी ने कहा कि पार्टी में लालकृष्ण आडवाणी, राजनाथ सिंह, मुरलीमनोहर जोशी, लालजी टंडन आदि सभी नेता एकजुट और मोदी के साथ हैं तथा उन्हें लेकर मीडिया में जो कुछ भी आ रहा है, वह टिकट वितरण के साथ साफ हो जाएगा.