नयी दिल्ली: कांग्रेस ने आज आरएसएस पर ‘महिला विरोधी’ होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को इस मुद्दे पर भगवा समूह के रख को स्पष्ट करना चाहिए.दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी (डीपीसीसी) अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने तीसरे ‘पोल खोल अभियान’ में एक सभा को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की. यह अभियान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और आम आदमी पार्टी (आप) के खिलाफ शुरु किया गया था.
सिंह ने कहा, ‘‘संघ (आरएसएस) महिला विरोधी है और यही कारण है कि आरएसएस में एक भी महिला पदाधिकारी नहीं है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘संघ के मुखौटे नरेंद्र मोदी को महिलाओं पर आरएसएस के रख को स्पष्ट करना चाहिए.’’ डीपीसीसी नेताओं ने यह भी कहा, ‘‘दिल्ली की जनता भाजपा और आप के झूठ से उब गई है और अब वह इन पार्टियों को कड़वा सबक सिखाने की प्रतीक्षा कर रही है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान आप और भाजपा ने वोट हासिल करने के लिए झूठे वादे करके क्रमश: 50 और 30 फीसदी बिजली के शुल्कों में रियायत देने का वादा किया था.’’ सिंह के अतिरिक्त कई अन्य कांग्रेसी नेताओं जिनमें सांसद रमेश कुमार, हारुन यूसुफ, डीपीसीसी मुख्य प्रवक्ता और पूर्व विधायक मुकेश शर्मा दक्षिण दिल्ली में बदरपुर संसदीय क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उपस्थित थे.