नयी दिल्ली:बिहार में लोक जनशक्ति पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने छह उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान हाजीपुर से चुनाव मैदान में उतरेंगे, जबकि उनके बेटे चिराग पासवान जमुई से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. इसके अलावा नालंदा से सत्येंद्र शर्मा, समस्तीपुर से रामचंद्र पासवान, मुंगेर से सूरज भान सिंह की पत्नी बीना देवी और वैशाली से रामा सिंह को पार्टी ने टिकट दिया है.
खगड़िया सीट पर पार्टी ने कोई उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है. इस मौके पर रामविलास पासवान ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि हम अंतिम मौके तक यूपीए के साथ बने रहे, लेकिन उस गंठबंधन में हमें सम्मान नहीं मिला. राजद नेता रामकृपाल यादव द्वारा पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दिये जाने पर रामविलास ने कहा कि वो एक बड़े और कद्दावर नेता हैं. जिस तरह से चीजें घटित हुई हैं, उससे वो निश्चित ही अपमानित महसूस कर रहे होंगे. अगर वो एनडीए में शामिल होना चाहेंगे, तो निश्चित ही हम उनका स्वागत करेंगे.