!!अनिल एस साक्षी!!
जम्मू : अप्रैल महीने में पहली बार हुई भारी बारिश ने पूरी कश्मीर वादी में थलथली मचा दी है. श्रीनगर में बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है और कई इलाकों में हाइ अलर्ट घोषित किया गया है. अधिकतर नदी-नाले और दरियाओं में पानी खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है. कई इलाके पानी में डूब गये हैं. एलओसी ट्रेड को भी बंद कर देना पड़ा है. कश्मीर में करीब दस साल बाद अप्रैल माह में भारी बर्फबारी भी हुई है.
श्रीनगर सहित पूरी घाटी में भारी बर्फबारी के कारण गुरुवार को स्कूल, कॉलेज सहित जम्मू नेशनल हाइवे को रविवार तक बंद कर दिया गया. रविवार तक मौसम में सुधार की उम्मीद की जा रही है. सामान्यतः अप्रैल माह में बारिश और बर्फबारी नहीं होती. मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि घाटी की ऊंचाई वाली जगहों पर पिछले तीन दिनों में सामान्य से अधिक बर्फबारी हुई.
बर्फ में दबी सैन्य चौकी, तीन फंसे
लद्दाख के बटालिक सेक्टर में हिमस्खलन में सैन्य चौकी दब गयी. पांच सैनिकों में से दो को बचाया गया, तीन अभी भी फंसे हैं.