नयी दिल्लीः महिला दिवस पर भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने देश में 1500 जगहों पर महिलाओं के लिए चाय चौपाल का आयोजन किया. इस दौरान मोदी ने महिलाओं द्वारा पूछे गये सवालों का जवाब दिया. किसी महिला ने अपनी सुरक्षा को लेकर सवाल खड़ा किया, तो किसी ने महिला सशक्तिकरण पर बल दिया . मोदी ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा, उन्हें महिला दिवस पर शुभकामनाएं दी मोदी ने कहा, महिलाओं में देश बदलने की ताकत है.
आनेवाले चुनाव में महिलाएं ज्यादा से ज्यादा अपने मतों का इस्तेमाल करें. महिलाओं की शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि आज के दौर में बेटियों की शिक्षा को मिशन बनाना होगा.इस दौरान दिल्ली और बिहार समेत पूरे देश में गली-मुहल्लों में चाय की चौपाल लगाई गयी. नरेंद्र मोदी महिलाओं से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिये सीधे जुड़े भाजपा की तैयारी चाय की 10 चौपालों के माध्यम से लगभग दो करोड़ लोगों को सीधे नरेंद्र मोदी से रूबरू होना है. इनके लिए दिल्ली में 81 और बिहार में 102 स्थानों पर नमो टी स्टाल लगाया गया.