नयी दिल्ली: तेलंगाना मुद्दे पर हाल में केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा देने वाली डी पुरंदेश्वरी ने भाजपा में शामिल होने का संकेत देते हुए आज यहां मुख्य विपक्षी दल के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात की.
भाजपा के वरिष्ठ नेता एम वेंकैया नायडु ने कहा कि तेलगु देशम पार्टी के संस्थापक दिवंगत एन टी रामाराव की बेटी पुरंदेश्वरी आडवाणी का आर्शीवाद लेने उनके निवास आई थीं.कांग्रेस के टिकट पर सीमांध्र क्षेत्र के विशाखापटनम क्षेत्र से लोकसभा के लिए निर्वाचित पुरंदेश्वरी ने हालांकि आडवाणी ने मिलने के बाद संवाददाताओं के सवालों के जवाब नहीं दिए.
पुरंदेश्वरी ने कल कहा था कि ऐसे हालात बन गए हैं जिससे कष्टदायक निर्णय लेने पड़ेंगे. उन्होंने कहा था वह चाहेंगी कि आगामी लोकसभा चुनाव वह विशाखापटनम से ही लड़ें, लेकिन उनकी ओर से ऐसी कोई शर्त नहीं होगी.पूर्व मंत्री का कहना था, ‘‘मैं अपने निर्णय को साझा करने यहां आई हूं. मैंने सबसे बात की है. मैं किसी पर अपने साथ आने का दबाव नहीं बना रही हूं. मैंने यह उन लोगों पर छोड़ दिया है. हालात ऐसे हैं कि हमें कष्टदायक निर्णय करने होंगे.’’