17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माओवाद के खिलाफ पूरे देश को एकजुट होने की जरूरत

नयी दिल्ली : छत्तीसगढ़ में नक्सलियों द्वारा कांग्रेस नेताओं की हत्या की निंदा करते हुए भाजपा ने आज कहा कि इस घटना ने पूरे देश को माओवाद की बुराई का एकजुट होकर मुकाबला करने की आवश्यकता को रेखांकित किया है. मुख्य विपक्षी पार्टी ने नक्सल खतरे से निपटने के लिए आक्रामक एकीकृत रणनीति बनाने की […]

नयी दिल्ली : छत्तीसगढ़ में नक्सलियों द्वारा कांग्रेस नेताओं की हत्या की निंदा करते हुए भाजपा ने आज कहा कि इस घटना ने पूरे देश को माओवाद की बुराई का एकजुट होकर मुकाबला करने की आवश्यकता को रेखांकित किया है.

मुख्य विपक्षी पार्टी ने नक्सल खतरे से निपटने के लिए आक्रामक एकीकृत रणनीति बनाने की अपील की. लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने ट्वीट किया कि यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. हम इसकी कडी निंदा करते हैं.

वरिष्ठ नेता और राज्यसभा में भाजपा के उपनेता रविशंकर प्रसाद ने संवाददाताओं से कहा, माओवाद के इस उग्र रुख को देखते हुए केंद्र को चाहिए कि वह राज्यों के साथ मिलकर इससे निपटने के लिए एक कारगर रणनीति बनाये.

उन्होंने कहा कि माओवाद केवल छत्तीसगढ़ की समस्या नहीं है बल्कि यह देश के आधे से अधिक राज्यों में फैला हुआ है. इस तथ्य को देखते हुए इसे पूरे देश से समाप्त करने के लिए एकजुट होकर सामूहिक संकल्प लेना होगा.

प्रसाद ने कहा कि माओवाद की क्रूर हिंसा से अब तक हजारों निर्दोष लोग और सुरक्षाकर्मी मारे जा चुके हैं, जिसमें बच्चे, बूढ़े और महिलाएं भी शामिल हैं.

उन्होंने कहा, माओवादी हिंसा के सभी राजनीतिक दलों के नेता शिकार हुए हैं जिसमें कांग्रेस, भाजपा के साथ वामदलों, तेलगू देशम पार्टी आदि के नेता शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें