23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम मोदी की तर्ज पर त्रिवेंद्र ने दिखाये तेवर, कहा – न गंदगी करूंगा, न करने दूंगा

देहरादून : अभी पिछले हफ्ते ही भाजपा संसदीय समिति की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसदों को ‘न बैठूंगा और न बैठने दूंगा’ की नसीहत दी थी. उनकी इसी नसीहत की तर्ज पर तेवर दिखाते हुए अभी हाल ही में पदासीन उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रधानमंत्री स्वच्छता मिशन के तहत सफाई […]

देहरादून : अभी पिछले हफ्ते ही भाजपा संसदीय समिति की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसदों को ‘न बैठूंगा और न बैठने दूंगा’ की नसीहत दी थी. उनकी इसी नसीहत की तर्ज पर तेवर दिखाते हुए अभी हाल ही में पदासीन उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रधानमंत्री स्वच्छता मिशन के तहत सफाई कार्यक्रम में कहा कि मैं स्वच्छता के प्रति हमेशा सजग रहूंगा. इसके लिए स्वयं समय दूंगा. गंदगी न करूंगा और न ही करने दूंगा. सबसे पहले स्वयं अपने मोहल्ले, शहर, विद्यालय, कार्यालय से शुरूआत करूंगा. गली-गली और शहर-शहर में स्वच्छता मिशन का प्रचार करूंगा. स्वच्छता कार्य अन्य 100 व्यक्तियों से कराऊंगा.

दरअसल, प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड के प्रवेश द्वार हरिद्वार से प्रधानमंत्री स्वच्छता मिशन के तहत स्वच्छता सफाई कार्यक्रम हरकी पैड़ी में शामिल हुए थे. यह कार्यक्रम प्रशासन की ओर से आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ररावत ने स्वयं सीसीआर के पास रोड़ीबेलवाला क्षेत्र में सफाई का अभियान चलाकर जमीनी कार्य करने का संदेश दिया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश के स्वच्छता अभियान को प्रमुख प्राथमिकता में रख कर कार्य किया जायेगा. हरिद्वार सहित पूरे प्रदेश की मर्यादा को पुनर्स्थापित किया जायेगा.

स्वच्छता सफाई अभियान शुरू करने से पूर्व मुख्यमंत्री ने गंगा पूजन किया और हरकी पैड़ी से आम नागरिकों को स्वछता की भी शपथ दिलायी. इसके पूर्व मुख्यमंत्री ने गोकर्ण धाम में संतो द्वारा स्वागत समारोह में प्रतिभाग करते हुए आशीर्वाद लिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि संतो ने सदैव राष्ट्र का मार्गदर्शन किया है और आगे भी उन्हें मार्गदर्शन मिलता रहेगा. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का विकास इस प्रकार किया जायेगा कि सभी संतों को सम्मान मिल सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें