नयी दिल्ली : उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों का आज परिणाम आने वाला है. दोपहर तक साफ हो जाएगा की पांच राज्यों में किसकी सरकार बन रही है. इस बार का चुनाव परिणाम तय करेगा की कौन सी पार्टी होली मनाएगी और किसके रंग में भंग लगेगा.
हालांकि सभी दलों को लगता है कि उनकी ही जीत होगी. सभी पांच राज्यों में मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हो जाएगी. रुझान इसके बाद आना शुरू हो जाएगा. इधर दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर अभी से जश्न का माहौल है. उनके घर को बैलून से सजाया गया है.