नयी दिल्ली: भाकपा ने आज कहा कि प्रधानमंत्री को संसद में बताना चाहिए कि कोयला खदान आवंटन घोटाले पर सीबीआई की रिपोर्ट में हस्तक्षेप करने के आरोपी कानून मंत्री अश्विनी कुमार को क्यों नहीं उनके पद से हटाया जाना चाहिए.
भाकपा के राष्ट्रीय सचिव डी राजा ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री को संसद का सामना करना चाहिए और कुमार के बचाव में अपनी बात रखनी चाहिए. उन्हें यह भी स्पष्ट करना चाहिए कि 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन और कोयला ब्लॉक आवंटन घोटालों में उनकी खुद की कोई भूमिका नहीं रही.’’
उन्होंने कहा, ‘‘अगर संसद में कामकाज नहीं होता तो कांग्रेस पार्टी की दोहरी जिम्मेदारी है जो हर वो बात खारिज कर रही है जिसकी विपक्ष मांग कर रहा है.’’ राजा ने कहा, ‘‘सरकार के पास विपक्ष के सवालों का कोई जवाब नहीं है. सरकार श्रृंखलाबद्ध घोटालों के लिए कोई राजनीतिक या नैतिक जिम्मेदारी नहीं लेती.’’