जयपुर : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं.
गहलोत ने अपने संदेश में कहा कि भगवान बुद्ध ने पूरी दुनिया को सत्य, अहिंसा, करुणा और शांति के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी. उनके संदेश आज भी प्रासंगिक हैं. मुख्यमंत्री ने राज्य के लोगों का आह्वान किया कि वे महात्मा बुद्ध के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने में सहभागी बनें तथा शांति और सद्भाव के साथ देश-प्रदेश के विकास में अपनी भूमिका निभायें.