भुवनेश्वर: शहरी निकाय और आम चुनाव से पहले ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आज ओड़िया अभिनेता अनुभव मोहंती को सत्तारुढ़ बीजद में शामिल किया.
पटनायक ने कहा, ‘‘मैं खुश हूं कि हमारे प्रसिद्ध अभिनेता अनुभव मोहंती बीजू जनता दल में शामिल हुए हैं. यह राज्य में खासतौर पर युवाओं में पार्टी को जबर्दस्त प्रोत्साहन देगा.’’ पूर्व भारतीय हॉकी कप्तान दिलीप तिर्की भी पटनायक के बगल में खड़े थे जब उन्होंने अनुभव के नाम की घोषणा की.
पटनायक के प्रति आभार प्रकट करते हुए अनुभव ने कहा, ‘‘मैं इस पार्टी और हमारे मुख्यमंत्री का प्रशंसक हूं. मैं निश्चित तौर पर लोगों के लिए काम करने जा रहा हूं.’’ बीजद ने इससे पहले 2009 के चुनाव से पहले ओड़िया अभिनेता सिद्धांत महापात्र को पार्टी में शामिल किया था और उन्हें गंजम जिले में बरहमपुर लोकसभा सीट से सांसद बनाया था.प्रसिद्ध अभिनेता प्रशांत नंदा पिछले साल जून में राकांपा से नाता तोड़ने के बाद बीजद में शामिल हुए थे.