23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस अधिकारी ने स्वयं और परिवार को गोली मारी

रायपुर : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर जिले में निलंबित पुलिस अधिकारी ने पत्नी और बच्चों पर गोली चलाने के बाद स्वयं को गोली मार ली. इस घटना में पुलिस अधिकारी और पत्नी की मौत हो गई है तथा बच्चों को रायपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक अरुण […]

रायपुर : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर जिले में निलंबित पुलिस अधिकारी ने पत्नी और बच्चों पर गोली चलाने के बाद स्वयं को गोली मार ली. इस घटना में पुलिस अधिकारी और पत्नी की मौत हो गई है तथा बच्चों को रायपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक अरुण देव गौतम ने बताया कि जिला मुख्यालय जगदलपुर के साकेत कालोनी स्थित अपने मकान में आज तड़के बस्तर जिले के शहर पुलिस अधीक्षक देवनारायण पटेल (40 वर्ष) ने स्वयं को तथा पत्नी प्रतिमा (35 वर्ष) और दो बच्चे बेटा आर्यन (छह वर्ष) और पूजा (11 वर्ष) को गोली मार दी. इस घटना में देवनारायण और उनकी पत्नी की मौत हो गई है जबकि आर्यन और पूजा को गंभीर हालत में रायपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पटेल की पिछले दिनों स्थानीय अदालत के जज अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ए टोप्पो से कथित तौर पपर हाथापाई हुई थी. इस घटना के बाद पटेल को निलंबित कर दिया गया था और तब से पटेल परेशान था. आज तड़के पटेल ने अपने सर्विस पिस्टल से स्वयं को तथा अपने परिवार वालों को गोली मार दी. पटेल और उनकी पत्नी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

गौतम ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर तत्काल घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया गया और पटेल और उनकी पत्नी तथा घायल बच्चों को अस्पताल ले जाया गया. चिकित्सकों ने बच्चों को रायपुर भेजने की सलाह दी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि पटेल के घर से मृत्यु पूर्व लिखा कोई पत्र बरामद नहीं हुआ तथा प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का ही प्रतीत हो रहा है. अधिकारी ने बताया कि पटेल के परिजनों को घटना की सूचना भेज दी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें