नयी दिल्ली: दिल्ली प्रदेश के भाजपा नेताओं ने आज राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की और राष्ट्रीय राजधानी में कानून व्यवस्था के बिगड़ने का आरोप लगाते हुए शीला दीक्षित सरकार को बर्खास्त करने की मांग की.
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विजय गोयल के नेतृत्व में राष्ट्रपति से मिलने गये प्रतिनिधिमंडल में विधानसभा में विपक्ष के नेता वी के मल्होत्र, भाजपा की राष्ट्रीय सचिव आरती मेहरा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता और पार्टी के वरिष्ठ विधायक शामिल रहे.
भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि दिल्ली की कांग्रेस सरकार नागरिकों की सुरक्षा की जिम्मेदारी निभाने में नाकाम रही है.
गोयल ने कहा, ‘‘हमने राष्ट्रपति से कहा कि संविधान की धारा 239 एए के तहत सरकार को बर्खास्त करने पर विचार किया जाए जिसके तहत वह खराब प्रदर्शन के आधार पर किसी सरकार को बर्खास्त कर सकते हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘राष्ट्रपति ने हमें आश्वासन दिया है कि वह मामले को देखेंगे और इस विषय पर प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से बात करेंगे.’’ गोयल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने खुद भी बिगड़ती कानून व्यवस्था और बलात्कार की घटनाएं बढ़ने के मामले में पुलिस आयुक्त नीरज कुमार को हटाने के लिए कहा है जिससे साफ होता है कि उनकी सरकार पूरी तरह नियंत्रण खो चुकी है.