23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेजी से बदलती दुनिया के अनुरूप हो हमारे काम : पीएम मोदी

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम पर्यटन, संस्कृति व खेल मंत्रालय के सम्मेलन में वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिये संबोधित कर रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि यह जरुरी है कि हम उस काम को समझे जो दुनिया को बदलने के लिए हम कर रहे हैं. हमें इसे इस तरह समझना चाहिए कि […]

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम पर्यटन, संस्कृति व खेल मंत्रालय के सम्मेलन में वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिये संबोधित कर रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि यह जरुरी है कि हम उस काम को समझे जो दुनिया को बदलने के लिए हम कर रहे हैं. हमें इसे इस तरह समझना चाहिए कि जबतक निरंतर खेलों की प्रतिस्पर्धाएं नहीं होती है, खिलाड़ी तैयार नहीं हो पाता है. उन्होंने युवाओं की क्षमता का उपयोग करने की सलाह दी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान को हमारे कलाकारों और संस्थानों ने समर्थन दिया है. कई कलाकारों ने तो रेलवे स्टेशनों पर इस विषय पर पेंटिग बनायी. हमें उनपर गर्व है और उनकी रचनात्मकता का हमें उपयोग करना चाहिए. उन्होंने भारत के युवाओं के मन में श्रम के प्रति प्रतिष्ठा और हाथ से किये जाने वाले काम के लिए उन्हें तैयार करने की जरूरत बतायी. पर्यटन क्षेत्र में भारत की संभावनाओं और उपलब्धियों की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के पास दुनियाभर के पर्यटकों को आकर्षित करने की क्षमता है. प्रधानमंत्री कच्छ में आयोजित सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें