नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने आज कहा कि सरकार बनाने के बाद आप मीडिया की सूक्ष्म समीक्षा का सामना नहीं कर सकी और यही उसकी ‘पगहा छुड़ाओ और भागो’ रणनीति का कारण है.
तिवारी ने कहा, ‘‘ मेरा मानना है कि सरकार बनाने के निर्णय तक आप को मीडिया से खूब वाह-वाही मिल रही थी. लेकिन जब मीडिया ने उन्हें सूक्ष्म समीक्षा की कसौटी पर परखना शुरु किया तो वे इसका ताप सहन नहीं कर सके. आप जब ताप सहन नहीं कर पाते हैं तो पगहा छुड़ा भाग खड़े होते हैं. आप ने यही किया.’’ उन्होंने कहा कि अगर आप में विश्वास और साहस होता तो वह दिल्ली में सरकार चलाती और अपने वायदों को पूरा करती. ‘‘ इसलिए पूरी रणनीति बंधन छुडाओ और भागो की है, जिम्मेदारी नहीं लेने और दायित्वों से भागने की है. ऐसी प्रतिबद्धताएं कीं जिसके कारण मीडिया में उन्हें शानदार स्थान मिला मगर आज उनकी पूरी विश्वसनीयता खोखली दिख रही है.’’