नयी दिल्ली:दिल्ली के द्वारका में एक ही घर से चार लोगों की लाश मिली है. घटना सेक्टर 15 की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक ने अपनी दो बेटियों और पत्नी की हत्या करने के बाद खुदकुशी कर ली. बेटियां क्रमश: 5 साल और 7 साल की बताई जा रही है.पत्नी और बेटियों का शव बिस्तर पर पड़ा मिला जबकि युवक खुद पंखे से लटकता पाया गया. पड़ोसियों के अनुसार सुबह जब घर से कोई नहीं निकला तो उन्होंने दरवाजे को खटखटाया जब उन्हें कोई जवाब नहीं मिला तो उन्होंने पुलिस में खबर कर की.
प्रारंभिक जांच में पुलिस ने इस वारदात को हत्या के बाद खुदकुशी का मामला बताया है. हालांकि सभी पहलुओं से जांच की जा रही है. सीनियर पुलिस अफसर ने बताया कि चारों की लाशें विकास विहार के ए ब्लॉक में बन रहे निर्माणाधीन मकान में आज सुबह मिलीं. सभी की पहचान हो चुकी है. इनमें 32 वर्षीय रविंद्र कन्नौजिया, पत्नी नेहा, 6 व 9 साल की दो बेटियां याशिका व नंदिनी हैं. जानकारी मिली है कि मृतक रविंद्र ड्राई क्लीनर था.
सूचना मिलने पर पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो ग्राउंड फ्लोर पर खून बिखरा पड़ा था. नेहा और उसकी दोनों बेटियां मृत पड़ी थीं. तीनों के चेहरे और शरीर पर चोट के निशान थे.