नयी दिल्ली:वरिष्ठ दलित नेता उदित राज ने आज भाजपा का दामन थाम लिया है. उनका कहना है कि आम आदमी पार्टी तथा बसपा से मुकाबला करने में वह भाजपा की मदद करना चाहते हैं. उदित राज ने रविवार को बताया ‘‘मैं कल भाजपा में शामिल होउंगा. मैं भाजपा को दो तीन महत्वपूर्ण मुद्दों में मदद करुंगा जैसे आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल से मुकाबले में. केजरीवाल भारतीय राजस्व सेवा में मुझसे कनिष्ठ थे.’’
उन्होंने कहा कि वह बसपा नेता मायावती से निपटने में भी भाजपा की मदद करना चाहते हैं. उनका आरोप है कि मायावती ने उत्तर प्रदेश और राज्य से बाहर दलितों की समस्याओं के नाम पर छल किया है. ‘‘नेशनल कन्फेडरेशन ऑफ एससी एसटी’’ के अध्यक्ष उदित राज ने कहा कि उन्होंने प्रशासन तथा देश चलाने में दलितों की भूमिका से जुड़े मद्दों पर भाजपा से चर्चा की और इसके बाद ही पार्टी में शामिल होने का फैसला किया.