24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओडिशा के मंत्री की हालत स्थिर, पुलिस ने कहा कि पुरी के हैं हमलावर

भुवनेश्वर : डाक्टरों ने ओडिशा के मंत्री महेश्वर मोहंती का आपरेशन करके उनके शरीर से गोलियां निकाल दीं और अब उनकी स्थिति ‘‘स्थिर और खतरे से बाहर’’ बताई जा रही है. उधर, पुलिस ने दावा किया कि उसे हमलावरों के बारे में सुराग मिला है. कलिंग अस्पताल के प्रमुख आरके पाढ़ी ने संवाददाताओं से कहा, […]

भुवनेश्वर : डाक्टरों ने ओडिशा के मंत्री महेश्वर मोहंती का आपरेशन करके उनके शरीर से गोलियां निकाल दीं और अब उनकी स्थिति ‘‘स्थिर और खतरे से बाहर’’ बताई जा रही है. उधर, पुलिस ने दावा किया कि उसे हमलावरों के बारे में सुराग मिला है. कलिंग अस्पताल के प्रमुख आरके पाढ़ी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मंत्री की स्थिति स्थिर है और अब वह खतरे से बाहर हैं. उन्हें 48 घंटों तक निगरानी में रखा जाएगा.’’ उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है और विशेषज्ञों की एक टीम ने उनका आपरेशन किया.

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री मोहंती पर कल रात पुरी में उनके घर के पास हमला हुआ था जब हमलावरों ने उन पर गोलियां चलाई थीं और र्छे उनकी बायीं बाजू और कमर में लगे थे.

उन्हें पहले पुरी और फिर भुवनेश्वर के अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस बीच, पुरी में घटनास्थल का दौरा करने वाले पुलिस महानिदेशक (डीजीपी)प्रकाश मिश्र ने कहा, ‘‘हमें कुछ सुराग मिले हैं और अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. वे पुरी के ही रहने वाले हैं.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें