23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैं ठेठ किसान हूं :चौहान

भोपाल: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज विदिशा जनदर्शन भ्रमण के दौरान ग्रामीण क्षेत्र में अनेक विकास कार्यो को मंजूरी देते हुए लोगों से कहा कि वह (चौहान) ठेठ किसान हैं. जनदर्शन कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने ग्राम पालकी, ठर्र, झिरनिया, बरखेडा गंभीर, नौलास और देहरी में कहा, ‘‘मैं ठेठ किसान हूं और […]

भोपाल: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज विदिशा जनदर्शन भ्रमण के दौरान ग्रामीण क्षेत्र में अनेक विकास कार्यो को मंजूरी देते हुए लोगों से कहा कि वह (चौहान) ठेठ किसान हैं. जनदर्शन कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने ग्राम पालकी, ठर्र, झिरनिया, बरखेडा गंभीर, नौलास और देहरी में कहा, ‘‘मैं ठेठ किसान हूं और कृषि से मेरा गहरा लगाव है.’’ इस दौरान चौहान ने इन इलाकों में सड़क, शिक्षा, बिजली, पानी और स्वास्थ्य से जुड़े अनेक कार्यो को स्वीकृति दी.

उन्होंने विदिशा की नई कृषि उपज मंडी का निरीक्षण किया और वहां किसानों की जरुरत की सभी सुविधाएं मुहैया करवाने के निर्देश देते हुए कहा कि मंडी में खाद-बीज और कीटनाशक दवाओं के साथ ही कृषि उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए.मुख्यमंत्री ने कहा कि अब मनरेगा से खेतों में सुधार के लिए मंजूरी दी जाएगी और प्रदेश में अब गेहूं की तरह चना भी समर्थन मूल्य पर खरीदा जा सकेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें