नयी दिल्ली: भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने आज कहा कि भाजपा का आर्थिक एजेंडा मुख्य रुप से निवेशकों के लिए पारदर्शी और स्थिर नीतियां प्रदान करने पर केन्द्रित होगा. भाजपा आने वाले सप्ताह में अपना आर्थिक एजेंडा पेश करने वाली है.
राज्यसभा में भाजपा के उपनेता रविशंकर प्रसाद ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘भारत में ऐसा माहौल तैयार किया जायेगा, जहां निवेश करने की इच्छा रखने वाले पारदर्शी ढंग से निवेश कर सके. नीतियों में स्थिरता लायी जायेगी और निर्णय करने की प्रक्रिया में तेजी लायी जायेगी साथ ही यह सुनिश्चित किया जायेगा कि नीतिगत पंगुता और भ्रष्टाचार के लिए कोई स्थान न हो.’’ उन्होंने कहा कि देश का सकल घरेलू उत्पाद :जीडीपी: की वृद्धि दर राजग के समय के 8.5 प्रतिशत से संप्रग 2 के अंत में 4.5 प्रतिशत रह गई.
प्रसाद ने कहा, ‘‘जब हम सत्ता में आए थे तब भारत की आर्थिक वृद्धि दर 4.8 प्रतिशत थी और जब मई 2004 में हमने सत्ता छोड़ी थी तब यह 8.5 प्रतिशत थी. हमने एक माहौल बनाने का प्रयास किया था.’’ भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि सड़क, दूरसंचार, रियल इस्टेट समेत सभी क्षेत्र समस्याओं का सामना कर रहे हैं. भारतीय अर्थव्यवस्था सुशासन के अभाव में परेशानी का सामना कर रही है.