18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा में पहली बार बोली कन्नड अभिनेत्री राम्या

नयी दिल्ली : कन्नड फिल्मों की अभिनेत्री कुमारी राम्या दिव्या स्पंदना ने लोकसभा में आज अपना पहला भाषण दिया. पंद्रहवीं लोकसभा का आज अंतिम दिन था.कर्नाटक के मांडया से कांग्रेस के टिकट पर पिछले साल उपचुनाव में जीत कर आयी राम्या ने शून्यकाल के दौरान अपने पहले भाषण में एथनाल जैसे ग्रीन ईंधन की उपयोगिता […]

नयी दिल्ली : कन्नड फिल्मों की अभिनेत्री कुमारी राम्या दिव्या स्पंदना ने लोकसभा में आज अपना पहला भाषण दिया. पंद्रहवीं लोकसभा का आज अंतिम दिन था.कर्नाटक के मांडया से कांग्रेस के टिकट पर पिछले साल उपचुनाव में जीत कर आयी राम्या ने शून्यकाल के दौरान अपने पहले भाषण में एथनाल जैसे ग्रीन ईंधन की उपयोगिता को रेखांकित किया. उन्होंने कहा कि गन्ना उत्पादक किसानों को एथनाल की व्यावहारिकता के बारे में बताया जाना चाहिए.

27 वर्षीय राम्या ने कहा कि ब्राजील में 44 फीसदी सार्वजनिक परिवहन ईधन के रुप में एथनाल का इस्तेमाल कर रहे हैं और अगर भारत बड़े पैमाने पर एथनाल का उत्पादन करे तो देश के ईंधन के आयात पर होने वाले खर्च में अच्छी खासी कमी आयेगी. पिछले साल उपचुनाव में जीत कर लोकसभा पहुंची राम्या ने अपने भाषण में अन्य सदस्यों की सराहना करते हुए सहयोग के लिए उन्हें धन्यवाद दिया. सदस्यों ने सदन में पहली बार दिये गये उनके भाषणा का मेजें थपथपाकर स्वागत किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें