28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केजरीवाल ने मोदी से पूछा, सत्ता में आयेंगे,तो क्या गैस की कीमत कम करेंगे

नयी दिल्ली : भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार पर एक बार फिर निशाना साधते हुए आम आदमी पार्टी ने आज नरेंद्र मोदी से पूछा कि अगर वह सत्ता में आयेंगे तो क्या गैस की कीमतें कम होंगी. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से मोदी को लिखे एक पत्र में पार्टी ने […]

नयी दिल्ली : भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार पर एक बार फिर निशाना साधते हुए आम आदमी पार्टी ने आज नरेंद्र मोदी से पूछा कि अगर वह सत्ता में आयेंगे तो क्या गैस की कीमतें कम होंगी.

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से मोदी को लिखे एक पत्र में पार्टी ने उनसे कहा कि भाजपा के चुनावी खर्च और पार्टी के चुनाव अभियान को कौन लोग फंड कर रहे हैं, इसे सार्वजनिक करें. एक संवाददाता सम्मेलन में पत्र पढ़ते हुए केजरीवाल ने कहा, आप प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हैं लेकिन मुद्दे पर आपने खामोशी क्यों ओढ रखी है.

एक आम आदमी यह जानना चाहता है कि अगर आपकी पार्टी सरकार बनाती है और आप प्रधानमंत्री बनते हैं तो क्या आप गैस कीमत 8 डॉलर प्रति यूनिट से कम कर 4 डॉलर तक लायेंगे. मुद्दे पर भाजपा और कांग्रेस की चुप्पी पर उन्होंने सवाल उठाया और हैरानी जतायी कि क्या वे रिलायंस इंडस्टरीज लिमिटेड के अध्यक्ष मुकेश अंबानी के साथ अपने निकट संबंधों के कारण चुप हैं.

केजरीवाल ने कहा, मुकेश अंबानी कंपनियों के ग्रुप अध्यक्ष परिमल नाथवानी आपकी मदद से हाल में राज्यसभा के लिए चुने गये. पत्र में कहा गया है, मुकेश अंबानी के साथ आपके संबंधों पर यह संदेह पैदा करता है. मुकेश अंबानी के साथ आपका क्या संबंध है? केजरीवाल ने आरोप लगाया कि मुकेश अंबानी संप्रग सरकार चला रहे हैं और पूछा कि अगर मोदी सत्ता में आते हैं तो क्या उनकी सरकार भी रिलायंस इंडस्टरीज के अध्यक्ष चलायेंगे ?

उन्होंने कहा, आप अपने भाषणों में स्विस बैंकों से पैसे लाने की बात करते हैं लेकिन अंबानी बंधुओं का इन बैंकों में पैसा है. अगर, अंबानियों के साथ आपका अच्छा संबंध है और अगर वे आपको फंड करते हैं तो आप काला धन लायेंगे. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा और कांग्रेस को चुनावी फंडिंग पर सवाल उठाया.

उन्होंने कहा, देश और बाहर में जब कभी आप और राहुल गांधी यात्रा करते हैं हेलिकॉप्टर और प्राइवेट जेट का इस्तेमाल किया जाता है. खबरों के अनुसार आप और राहुल गांधी जो विमान सेवा इस्तेमाल करते हैं, वह मुफ्त है. आपकी चुनावी रैलियों में करोड़ों रुपये का खर्च होता है. कुछ लोग कहते हैं कि मुकेश अंबानी आपको फंड करते हैं. क्या यह सच है?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें