23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक चेहरा ऐसा भी

अनुप्रिया अनंत लंदन के एक इलाके में रहनेवाली हरनाम कौर ने अचानक एक दिन एक निर्णय लिया और उस दिन के बाद वे कभी खुद पर शर्मिदा नहीं होतीं. उन्होंने निर्णय लिया कि वे अपने चेहरे व शरीर में हारमोनल डिस्बैलेंस होने की वजह से आये अतिरिक्त बालों को नहीं हटायेंगी. उन्होंने इसके लिए सिख […]

अनुप्रिया अनंत

लंदन के एक इलाके में रहनेवाली हरनाम कौर ने अचानक एक दिन एक निर्णय लिया और उस दिन के बाद वे कभी खुद पर शर्मिदा नहीं होतीं. उन्होंने निर्णय लिया कि वे अपने चेहरे व शरीर में हारमोनल डिस्बैलेंस होने की वजह से आये अतिरिक्त बालों को नहीं हटायेंगी. उन्होंने इसके लिए सिख धर्म का साथ अपनाया, जिसके अनुसार दाढ़ी बनवाना एक पाप है और इसके बाद वे कभी दुखी नहीं हुईं. हरनाम जब 11 साल की थीं, उसी वक्त से उनके चेहरे पर दाढ़ी निकल आयी थी. उनके सीने पर भी लड़कों की तरह बाल उग आये थे.

उन्होंने शुरुआती दौर में उसे हटाने के कई उपाय अपनाये. लोगों से जिल्लत सहने की बजाय खुद को एक कमरे में बंद कर लिया. लेकिन जब बाहर आयीं तो सिख धर्म के मार्गदर्शन के साथ. और आज वह उन तमाम महिलाओं के लिए प्रेरणा हैं जो इस बीमारी से ग्रसित हैं. कई पुरुषों ने उनकी बहादुरी को देखते हुए उनसे शादी करने के भी प्रस्ताव भेजे. कुछ महीनों पहले अनुराग कश्यप की बहन अनुभूति कश्यप ने भी मोर मरजानी नामक फिल्म का निर्देशन व निर्माण किया था. फिल्म का विषय एक ऐसी ही महिला पर आधारित था, जिसके चेहरे पर लड़कों की तरह दाढ़ी थी.

वह एक व्यक्ति से प्यार करती थी. लेकिन कभी अपना चेहरा नहीं दिखाना चाहती थी. लेकिन उसका फ्रेंड उसका साथ देता है और लड़की का आत्मविश्वास बढ़ जाता है. दरअसल, आत्मविश्वास दुनिया की वह सबसे बड़ी ताकत है, जिसके माध्यम से आप हर चट्टान को पार कर सकते हैं. एक ऐसे दौर में जहां अभिनेत्रियां सुंदर होकर भी अतिरिक्त सुंदर होने के चक्कर में प्लास्टिक सजर्री करवा रहीं हैं, हरनाम जैसी महिलाओं का यह कदम सराहनीय है. आज देश और दुनिया में हरनाम जैसी कई महिलाएं हैं और उन्हें ऐसी प्रेरणाओं की जरूरत है. हरनाम कौर एक एनजीओ की संचालक हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें