नयी दिल्ली : चुनाव आयोग ने आम चुनाव में सुरक्षा एवं अन्य बंदोबस्त की समीक्षा के लिए राज्यों के मुख्य सचिवों, पुलिस प्रमुखों की गुरुवार को उच्चस्तरीय बैठक की. इसके बाद संकेत है कि चुनाव सात चरणों में कराये जा सकते हैं. चुनाव सामग्री तैयारियों के बारे में मुख्य सचिवों के साथ चर्चा हुई. अगली लोकसभा का गठन एक जून से पहले होना है.
झारखंड, बिहार में पांच चरणों में चुनाव संभव
नक्सल प्रभावित राज्य झारखंड, बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडि़शा व आतंकवाद प्रभावित जम्मू-कश्मीर में लोकसभा चुनाव पांच चरणों में कराये जा सकते हैं. चुनाव आयोग ने गुरुवार को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सुरक्षा व अन्य बंदोबस्त की समीक्षा की. बैठक के बाद ऐसे संकेत मिले हैं कि सात चरणों में चुनाव हो सकते हैं. 16वीं लोकसभा का गठन एक जून से पहले किया जाना है, क्योंकि 15 वीं लोकसभा का कार्यकाल 31 मई को समाप्त हो रहा है.
* बलों को लिए विशेष ट्रेनें : सूत्रों ने बताया कि चुनाव के दौरान अर्द्धसैनिक बलों को ले जाने के लिए रेलवे विशेष ट्रेनें चलायेगी. असम, नगालैंड और मणिपुर में हिंसा की घटना में बढ़ोतरी के मद्देनजर पूर्वोत्तर के राज्यों ने अतिरिक्त अर्द्धसैनिक बलों की मांग की है.