नयी दिल्ली : केंद्र ने आज और दो कोयला खानों का आबंटन रद्द करने का निर्णय किया जिससे ऐसी कोयला खानों की संख्या 28 पहुंच गयी. झारखंड में इन खानों का आबंटन ऐसे समय में रद्द किया जा रहा है जब अंतर. मंत्रालयी समूह विभिन्न कंपनियों को आबंटित खानों का आबंटन रद्द करने की सिफारिश कर रहा है. खानों का समय पर विकास नहीं किया जाने की वजह से आबंटन रद्द करने की सिफारिश की गई है.
कोयला मंत्रालय ने कारपोरेट इस्पात एलाय्स लिमिटेड को जारी एक पत्र में कहा, ‘‘ आईएमजी ने झारखंड स्थित चितरपुर कोयला ब्लाक का आबंटन रद्द करने की सिफारिश की है जिसे सक्षम प्राधिकार द्वारा 11 फरवरी, 2014 को स्वीकार कर लिया गया. हालांकि, झारखंड उच्च न्यायालय के अंतरिम आदेश के मद्देनजर आगे की कार्रवाई रोक दी गई है.’’
मंत्रालय ने रुंगटा माइन्स और कोहिनूर स्टील लिमिटेड के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक को भेजे एक दूसरे पत्र में कहा, ‘‘ आईएमजी ने ब्लाक का आबंटन रद्द करने की सिफारिश की है जिसे सक्षम प्राधिकार द्वारा स्वीकार कर लिया गया है. मेदनीरई कोयला खान के संबंध में आगे की कार्रवाई पर रोक लगा दी गई है.’’