नयी दिल्ली : अप्रैल-मई में होनेवाले लोकसभा चुनावों की तिथि का एलान फरवरी के अंत या मार्च में हो सकता है. चुनाव आयोग के सूत्रों ने यह जानकारी दी. चुनाव के दौरान 81 करोड़ वोटर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.
स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए 11 लाख से अधिक सुरक्षा बलों की तैनाती की जायेगी. करीब 15 लाख इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों से प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा. लोकसभा चुनाव कई चरणों में होने की उम्मीद है. वोटों की गिनती का काम 15 से 20 मई के बीच हो सकता है. 16वीं लोकसभा का गठन एक जून तक हो जाना है. इसलिए आयोग को चुनाव प्रक्रिया मई के अंत तक पूरी कर लेनी होगी.