मुंबई : नोटबंदी के बाद देशभर में नये नोटों की जब्ती का दौर जारी है. मुंबई पुलिस ने एक करोड़ लाख 40 लाख रुपये का नया नोट बरामद किया है. मुंबई पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. ज्ञात हो कि देश भर में नोटबंदी के बाद बड़े पैमाने पर आयकर विभाग द्वारा छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. जहां एक ओर आम आदमी को बैंकों व एटीएम में लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ रहा है. वहीं कई जगहों पर बड़ी राशि में नये नोट बरामद हो रहे हैं.
Mumbai: Police detain 3 persons for possession of Rs 1 crore 40 lakh in new currency notes near Andheri, IT Dept informed. Enquiry underway.
— ANI (@ANI) December 16, 2016
कोलकाता में भी छापेमारी
उधर पुलिस ने कल पश्चिम बंगाल के कोलकाता से अमान्य घोषित किये जा चुके नोटों में करीब 1.48 करोड़ रुपये और पश्चिमी मिदनापुर जिले से 2,000 रुपये के नये नोटों में आठ लाख रुपये जब्त किये और दो मामलों में पांच लोगों को गिरफ्तार किया.वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कोलकाता पुलिस के अधिकारियों ने कल देर रात छापेमारी कर मध्य कोलकाता में एक संगठन के पास से 500 के पुराने नोटों में 1,48,50,000 रुपये जब्त किये और इस मामले में प्रदीप रॉय, अरुण सिंह और संजीव घोष को गिरफ्तार कर लिया. इसी बीच पुलिस ने पश्चिमी मिदनापुर जिले में डेबरा के निकट आठ लाख रुपये (2,000 के नये नोटों में) जब्त किये और एक एनजीओ के संचालक पूर्ण शंकर गांगुली और उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया. पश्चिम बंगाल पुलिस इन दोनों मामलों की जांच कर रही है.
राजकोट से 16.35 लाख रुपये का नया नोट बरामद
इसी बीच गुजरात के राजकोट में भी छापेमारी की खबर सामने आयी. पुलिस ने दो अलग-अलग घटनाओं में 16.35 लाख रुपये के मान्य नोट जब्त किये और तीन लोगों को हिरासत में लिया. वहीं तेलंगाना के मेडक जिले से प्राप्त सूचना के अनुसार एक व्यापारी से अमान्य घोषित किये जा चुके पुराने नोटों में 91 लाख रुपये कथित तौर पर लूटने के मामले में एक पुलिस अधिकारी समेत पांच लोगों को आज गिरफ्तार कर लिया गया.