नयी दिल्ली : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को 19 वर्षीय युवक नीडो तानिया की हत्या की जांच के लिए केंद्र से निर्देश मिला है. गौरतलब है कि नीडो की 29 जनवरी को यहां के लाजपत नगर इलाके में कथित रुप से कारोबारियों के समूह ने हत्या कर दी थी. सीबीआई सूत्रों ने कहा कि निर्देश मिलने के बाद, एजेंसी प्राथमिकी दर्ज करने का फैसला लेने से पहले इस मामले में अध्ययन कर रही है.
उन्होंने कहा कि एजेंसी को इस मामले में गौर करने को लेकर कुछ आपत्तियां हैं और सभी दस्तावेजों का विश्लेषण करने के बाद ही अंतिम फैसला किया जाएगा. एक निजी विश्वविद्यालय में बीए प्रथम श्रेणी के छात्र और अरुणाचल प्रदेश के एक विधायक के बेटे तानिया का 29 जनवरी को नई दिल्ली में लाजपत नगर के कुछ दुकानदारों से झगड़ा हो गया था जिसके बाद उसकी कथित रुप से पिटाई की गई थी. वह अगले दिन अपने आवास पर मृत मिला था. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में चार लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है.