नयी दिल्ली:केंद्रीय उत्पाद शुल्क विभाग ने भाजपा को एक नोटिस भेजकर नरेंद्र मोदी की रैलियों में प्रवेश के लिए टिकटों पर सेवाकर भुगतान करने की मांग की है. मोदी भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हैं. द्रीय उत्पाद शुल्क आसूचना महानिदेशालय की लुधियाना इकाई ने छह दिन पहले भाजपा की चंडीगढ़ इकाई को एक पत्र भेजकर कहा है कि पार्टी को संग्रह की गई राशि का ब्यौरा प्रस्तुत करना चाहिए और यदि कोई कर बनता हो तो उसका भुगतान करना चाहिए.
विभाग ने यह पत्र एक जुलाई, 2012 के बाद क्षेत्र में हुई विभिन्न रैलियों में प्रवेश टिकट के संबंध में यह नोटिस भेजा है. सने कहा कि न ही पार्टी और न मोदी सेवाकर के तहत पंजीकृत हैं और टिकटों की बिक्री से एकत्र की गई रकम पर कोई सेवाकर का भुगतान नहीं किया गया. भाग ने कहा, ‘‘रैलियों में प्रवेश के संबंध में टिकट किसी मनोरंजन कार्यक्रम में प्रवेश के लिए नहीं थे, इसलिए टिकटों की बिक्री से रकम संग्रह करने वाले व्यक्ति पर यह देनदारी बनती है.’’ भारतीय जनता पार्टी ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि संप्रग सरकार ने अब एक नया कौतूहल भरा तरीका ईजाद किया है और वह समझती है कि इसके जरिए व मोदी को घेर लेगी.
भाजपा नेता अरण जेटली ने अपने ब्लॉग पर लिखा है, ‘‘यह सुनने में कितना भद्दा लगता है कि अब वे मोदी की रैलियों पर कर लगा रहे हैं. देशभर में मोदी की रैलियों में जिस तरह का जनसैलाम उमड़ रहा है, उसे देखते हुए वित्त मंत्री अपने घटते राजस्व में वृद्धि की उम्मीद कर सकते हैं.’’जेटली ने कहा कि मोदी की रैलियों के लिए कोई टिकट नहीं है, बल्कि भाजपा ने एक व्यापक धन संग्रह अभियान शुरु किया है और पार्टी कार्यकर्ता रैलियों या फिर देश में अन्यत्र धन संग्रह कर रहे हैं.